जगदीशपुर में निशिकांत दुबे का स्वागत, एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव और अंडरपास निर्माण को लेकर सांसद को सौंपा गया ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सड़क मार्ग से भागलपुर जा रहे गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का शनिवार को जगदीशपुर में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भागलपुर–दुमका रेलखंड के टिकानी एवं जगदीशपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस रेलखंड पर टिकानी और जगदीशपुर जैसे घनी आबादी वाले एवं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है, जबकि पुरैनी जैसे छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को भागलपुर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों द्वारा कुल पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई। साथ ही जगदीशपुर हॉल्ट के समीप अंडरपास निर्माण की भी मांग रखी गई, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। मौके पर मंतोष कापरी, पूर्व मुखिया राजीव शाह, प्रमुख प्रतिनिधि अजय मंडल, विनोद यादव, रणवीर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



