झाड़-फूंक के नाम पर महिला से डेढ़ लाख की ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
कांकेर, 13 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सिटी काेतवाली थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक और ताबीज के झांसे में लेकर महिला से डेढ़ लाख की धोखाधड़ी का मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और न्यायिक रिमांड पर दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया है।
कांकेर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि झाड़-फूंक, जादू-टोना और तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं और ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कांकेर क्षेत्र के बाबू साल्हेटोला निवासी प्रार्थिया पंचमी चक्रधारी (38 वर्ष) ने 12 जनवरी 2026 को थाना कांकेर में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि शाबिर खान, जो स्वयं को सांप वाला बताता है, और उसका साथी अफसर खान उसके घर पहुंचे और उसकी बेटी समरिका चक्रधारी को जादू-टोना से पीड़ित होने का दावा किया। आरोपितों ने झाड़-फूंक, पूजा-पाठ और ताबीज से इलाज करने का झांसा देकर पूजा सामग्री के नाम पर 21 लीटर तेल, नारियल, अगरबत्ती, नींबू आदि के लिए 5 हजार रुपये लिए। इसके बाद आरोपितों ने तीन अलग-अलग बार में ₹45 हजार-₹45 हजार-₹45 हजार और बकरा बली के नाम पर ₹5 हजार लेकर कुल ₹1 लाख 50 हजार की राशि मांगी। इलाज के नाम पर लगातार पैसे लेने के बावजूद कोई लाभ नहीं होने पर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर थाना कांकेर में मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को 13 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में शाबिर खान, पिता गफ्फार खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी धरसींवा रायपुर और अफसर खान, पिता हनीफ खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी धरसींवा रायपुर शामिल हैं। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, आरक्षक राकेश लकड़ा, अनिल मरकाम, महिला आरक्षक अंजली गोटा एवं थाना पेट्रोलिंग पार्टी का याेगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



