अंबिकापुर: एनआरएलएम कैडर्स के लिए वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
अंबिकापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में शुक्रवार को केवरा क्लस्टर भवन में एनआरएलएम कैडर्स के लिए वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल के निर्देशन में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत डेवलपमेंट पार्टनर माइक्रोसेव कंपनी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें लखनपुर विकासखंड की एनआरएलएम कैडर्स ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यशाला में माइक्रोसेव कंपनी के छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयक खगेंद्र कुमार ने महिलाओं से संवाद करते हुए वित्तीय साक्षरता को दैनिक जीवन से जोड़कर समझाया। उन्होंने बचत की आदत, बैंकिंग सेवाओं के सही उपयोग, डिजिटल भुगतान, बीमा, पेंशन और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सही वित्तीय योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं और स्वयं सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकती हैं।
कार्यशाला में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर भी विशेष चर्चा की गई। खगेंद्र कुमार ने साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों, फर्जी कॉल और संदेश, ओटीपी व पासवर्ड साझा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल लेन-देन के दौरान सतर्कता बरतने, संदिग्ध लिंक से बचने और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत लखनपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वेच्छा सिंह ने वित्तीय समावेशन और महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वित्तीय जागरूकता से महिलाएं न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं, बल्कि साइबर अपराधों से स्वयं को सुरक्षित भी रख सकती हैं।
कार्यशाला में एबीपी फेलो शुभिता शुक्ला, एनआरएलएम के बीपीएम मनोज केसपोट्टा, एसी रूही सबा, एसी अजय तिर्की, एफपीओ के सीईओ सतीश सारथी, आईएफएस एंकर शिवम पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



