पश्चिम रेलवे की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
मुंबई, 28 नवंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए गए हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-खातीपुरा स्पेशल के फेरों को 25 दिसंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09008 खातीपुरा-वलसाड स्पेशल के फेरों को 26 दिसंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल के फेरों को 29 दिसंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल के फेरों को 30 दिसंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09520 ओखा-मदुरै स्पेशल के फेरों को 29 दिसंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09519 मदुरै-ओखा स्पेशल के फेरों को 02 जनवरी, 2026 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09007, 09575 एवं 09520 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 29 नवम्बर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



