मुंबई, 02 जनवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 69143/69144 विरार-संजान-विरार मेमू तथा ट्रेन संख्या 69141/69142 संजान-सूरत-संजान मेमू का विलय कर इन्हें ट्रेन संख्या 69141/69142 विरार-सूरत-विरार मेमू के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 3 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 3 जनवरी, 2026 से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 69141 विरार-सूरत मेमू, विरार से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:30 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार, 03 जनवरी, 2026 से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 69142 सूरत-विरार मेमू, सूरत से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:30 बजे विरार पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



