रेवाड़ी: आरटीए विभाग ने बिना परमिट चल रही नौ बसों का चालान कर लगाया जुर्माना

रेवाड़ी, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले में गुरूवार को दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बिना परमिट चल रही नौ निजी बसों का एक लाख 46 हजार रुपये का चालान किया गया । यह कार्रवाई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण विभाग ने हाईवे के बावल क्षेत्र में की।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये बसें टूरिस्ट वाहनों के परमिट पर सवारी बसों की तरह चलाई जा रही थीं। इनके पास हरियाणा में यात्रियों को ढोने के लिए आवश्यक संचालन परमिट नहीं था। इस अनियमितता से न केवल परिवहन नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान भी हो रहा था। ये बसें दिल्ली से जयपुर के बीच नियमित रूप से यात्रियों को लेकर चल रही थीं, लेकिन टैक्स चोरी कर रही थीं। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। यदि कोई बस दोबारा दोषी पाई जाती है, तो उसके परमिट रद्द करने के लिए संबंधित राज्यों को पत्र लिखा जाएगा। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए केवल अधिकृत बसों का ही उपयोग करें। इस तरह की कार्रवाई से न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित होगा बल्कि सड़क सुरक्षा भी मजबूत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला