परकोटा क्षेत्र के संरक्षण, संवर्धन व मूल स्वरूप को बनाने काे लेकर दिया टारगेट

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। चारदीवारी क्षेत्र (परकोटा) के संरक्षण, संवर्धन व मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए वर्तमान में किए जा रहे कार्याें एवं वर्तमान स्थिति के संबंध में तकनीकी हेरिटेज कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जयपुर शहर चारदीवारी को युनेस्कों के मापदण्डों अनुसार स्वरूप बनाये रखने हेतु विस्तृत प्लान शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश दिये गये साथ ही चारदीवारी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से स्वरूप परिवर्तन, अवैध पोस्टर, बैनर इत्यादि के संबंध में सघन अभियान चलाया जाकर सख्त कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गयें।

बैठक में चारदीवारी संरक्षण के विभिन्न बिन्दुओं यथा परकोटा दीवार, परकोटा गेट इत्यादि की मॉनिटरिंग हेतु विस्तृत मॉनिटरिंग योजना बनाये जाने के दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक में डाॅ. गौरव सैनी, आयुक्त नगर निगम, जयपुर, प्रतीक चन्द्रशेखर निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, शशीकान्त मुख्य नगर नियोजक, प्रिति गुप्ता मुख्य नगर नियोजक स्थानीय निकाय विभाग, निदेशक पुरातत्विक विभाग, पर्यटन् विभाग, स्मार्ट सिटी के अधिकारी संबंधित जोन उपायुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश