जयपुर मेंवॉलमार्ट ग्रोथ समिट : इंडिया सेलर समिट का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। वॉलमार्ट मार्केटप्लेस ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) और फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (एफआईईओ) के साथ मिलकर जयपुर, राजस्थान में अपने रीजनल सेलर आउटरीच इवेंट वॉलमार्ट ग्रोथ समिट : इंडिया सेलर समिट का आयोजन किया।
इस सम्मेलन में छोटे उद्यमों को निर्यात में सहयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं, विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करने पर फोकस किया गया, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने और वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिले। टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोर, अपैरल और ज्वेलरी एक्सपोर्ट के लिए मशहूर जयपुर को इस सम्मेलन के लिए पहले शहर के रूप में चुना गया। यह आयोजन भारत सरकार के डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब (डीईएच) पहल के अनुरूप है। यह आयोजन देशभर के निर्यात प्रधान जिलों में इस तरह के क्षेत्रीय आयोजनों की शुरुआत है। इन कार्यक्रमों को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे एमएसएमई को वैश्विक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए वॉलमार्ट मार्केटप्लेस पर सेलर के रूप में जुड़ते हुए सीमापार व्यापार को बढ़ाने में सक्षम बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक मोइन अफाक, एफआईईओ राजस्थान चैप्टर के असिस्टेंट डायरेक्टर भूपिंदर सिंह, वॉलमार्ट क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के ग्रुप डायरेक्टर अशिन मैथ्यू ने अपनी-अपनी बात कही।
राजस्थान के उद्यमी अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ा रहे हैं। केजी एक्सपोर्ट्स के क्लेवेट और नंदन टेरी के कैसेलिनो और एर्गोड के विजारी जैसे ब्रांड दिखाते हैं कि कैसे वॉलमार्ट मार्केटप्लेस के इंटीग्रेशन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज विकास किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



