25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी विजय पांडे गिरफ्तार, बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
बक्सर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी विजय पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी विजय पांडे, पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद पांडे, ग्राम पोखरहा, थाना बगेन गोला, जिला बक्सर का रहने वाला है। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न मामलों में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके थे।
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा, लेकिन पुलिस की सतर्क निगरानी और निरंतर प्रयासों के चलते शनिवार को पुख्ता सूचना के आधार पर उसे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व डीएसपी पोलस्त कुमार ने किया। टीम में डीआईओ प्रभारी सुधीर कुमार, बगेन गोला थाना अध्यक्ष अभय शंकर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



