डेढ़ वर्ष से फरार 25 हजार का इनामी दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

बांदा, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी दुष्कर्म आरोपित को चिल्ला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को अपराधियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना चिल्ला प्रभारी अनूप दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार को अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में भ्रमण पर निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपित नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम उर्फ नयाजुद्दीन पुत्र नजबुद्दीन क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने लगा, जिसे थाना प्रभारी अनूप दुबे, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल सनी कुमार एवं महिला हेड कांस्टेबल अंजलि गुप्ता ने दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आए।

थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि आरोपित बीते डेढ़ वर्ष से फरार था और सऊदी अरब में रह रहा था। हाल ही में उसके वापस आने की सूचना मिली। उस पर युवती को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने, दहेज की मांग करने, शादी से इंकार करने पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा दुष्कर्म का आरोप है। इस सम्बंध में थाना चिल्ला में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

वहीं, इस सफलता पर क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह ने चिल्ला पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह