वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. अंद्राबी ने दरगाह हजरतबल में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट शीश खाना का किया उद्घाटन

श्रीनगर, 27 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन, डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने गुरुवार को श्रीनगर में दरगाह हजरतबल में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट शीश खाना का उद्घाटन किया।

वक्फ चेयरपर्सन के साथ बोर्ड मेंबर डॉ. गुलाम नबी हलीम, बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट इश्तियाक मोहिउद्दीन, हजरतबल के इमाम मौलवी रियाजुल हक, दरगाह गुलाम मोहिउद्दीन बंदे के सज्जादा निशीन, एडमिनिस्ट्रेटर खुर्शीद वानी, इमाम खतीब मौलाना सैयद मुश्ताक खोसपुरी, सिविल सोसाइटी के रिप्रेजेंटेटिव शकील अहमद खान, मोहम्मद शफी कुरैशी, अब्दुल हामिद नईमी और दूसरे लोग मौजूद थे।

डॉ. अंद्राबी ने दरगाह पर भी माथा टेका और मजलिस-ए-दुआ में हिस्सा लिया और सभी के लिए शांति और खुशहाली की दुआ की। बाद में वक्फ चेयरपर्सन ने कैंपस में एक शानदार सभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने बोर्ड की विकास कहानी को बिना रुके जारी रखने का अपना वादा दोहराया।

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड विकास और बदलाव का पर्याय है। हम खोखले बयानों में विश्वास नहीं करते। हम काम में विश्वास करते हैं। हम बिना ब्रेक, बिना छुट्टियों के काम करते हैं और इसीलिए हम हर जगह बड़ा बदलाव देखते हैं।

उन्होंने कहा कि हम काम कर सके क्योंकि हमने कभी अपने काम और अपनी पूजा की जगहों का राजनीतिकरण नहीं किया। प्रधानमंत्री ने हम पर भरोसा किया और हमें सेंट्रल एक्ट के अनुसार बने जम्मू-कश्मीर के पहले वक्फ बोर्ड में सेवा करने का मौका दिया।

डॉ. अंद्राबी ने कहा कि हमने अपने संवैधानिक अधिकार का सम्मान किया और अपने मिशन के लिए एक मज़बूत टीम के तौर पर अपनी पूरी ताकत लगा दी। पूरे जम्मू-कश्मीर में ग्राउंड ज़ीरो पर हुए बदलाव हमारे शब्दों से ज्यादा ज़ोरदार हैं। जनता की तारीफ़ हमारी कमाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता