काबामार्ग हजरतबल में वक्फ बोर्ड के विकास कार्यों का उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने सोमवार को हजरतबल के काबामार्ग का दौरा कर वक्फ बोर्ड द्वारा पूरे किए गए कई अहम विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन किया, जिससे दरगाह परिसर में वक्फ बोर्ड की सेवाओं और कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
इसके अलावा डॉ. अंद्राबी ने कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि काबामार्ग दरगाह की तज़ईन-ओ-आराइश (नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण) आधुनिक शैली में की जाएगी जिसमें गुम्बद का कार्य भी शामिल होगा जबकि दरगाह की पवित्रता और आध्यात्मिक गरिमा को पूरी तरह बनाए रखा जाएगा।
इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के अधिकारी, तहसीलदार इश्तियाक अहमद, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर क़ाज़ी साहिब सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने डॉ. अंद्राबी का गर्मजोशी से स्वागत किया और दरगाह में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। मीडिया से बातचीत में डॉ. अंद्राबी ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं 6 से 8 महीने पहले शुरू की गई थीं जिन्हें अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



