सिरसा, 01 जनवरी (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को ‘‘युद्ध नशे के विरुद्ध’’अभियान के तहत सिरसा में सेल्फी स्टैंड का शुभारंभ किया। एसपी ने सेल्फी स्टैंड का उद्देेश्य प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहने की शपथ लेकर खुद की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति को नववर्ष पर यह प्रण लेना चाहिए की न तो वह नशा करेगा और न ही अपने आस-पास बिकने देगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर परिवार का सदस्य यदि यह संकल्प ले कि वह नशे से दूर रहेगा तो समाज स्वत: ही सुरक्षित व समृद्ध बन सकता है। नशा न केवल मनुष्य की आर्थिक व शारिरिक स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि यह अपराध,घरेलू हिंसा, मानसिक तनाव और सामाजिक असंतुलन जैसी समस्याओं को भी जन्म देता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक होना होगा और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करना होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्ति की दिशा में आम नागरिकों व युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



