पुरानी पाइप लाइन टूटने से ठाणे में 4दिन जल पूर्ति में 50%कटौती

मुंबई,12 दिसंबर (हि. स. ) । ठाणे मनपा क्षेत्र में पिसे बंधारा से टेमघर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक ठाणे शहर को पानी सप्लाई करने वाली 1000 एमएम डायमीटर की पानी की पाइप गुरुवार दोपहर, 11. दिसंबर. 2025 को कल्याण फाटा में महानगर गैस वर्क्स पर एक और जगह पर फिर से टूट गई है। ठाणे मनपा के वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने पानी की पाइप की मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया है, लेकिन क्योंकि पानी की पाइप पुरानी है और प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट टाइप की है, इसलिए मरम्मत के काम में चार और दिन लगने की संभावना है। इस वजह से ठाणे शहर में पानी की सप्लाई कम हो गई है और शहरों में 50 प्रतिशत पानी की कमी लागू की जा रही है।

शहर में पानी के बंटवारे का बैलेंस बनाए रखने के लिए, 15. दिसंबर. 2025 तक हर इलाके में ज़ोनिंग तरीके से दिन में 12 घंटे पानी सप्लाई किया जाएगा। इससे लोगों को पानी की सप्लाई कम और अनियमित होगी।

हालांकि, वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट लोगों से अपील कर रहा है कि वे पानी का समझदारी से इस्तेमाल करें और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का सहयोग करें

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा