मुंबई के 11 वार्डों में नहीं आएगा दो दिन पानी

मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। बीएमसी प्रशासन ने घाटकोपर (पूर्व) के छेडा नगर जंक्शन के पास मुख्य 3000 मि.मी. जलवाहिनी के मरम्मत का फैसला किया है। इस वजह से एक दिसंबर से 2 दिसंबर 2025 तक दो दिन मुंबई के 11 वार्डों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए पानी कटौती के दौरान लोगों से पानी के संयमित उपयोग और पानी बचाकर ऱखने की अपील की गई है।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार अमर महल भूमिगत मार्ग के शाफ्ट पर 2500 मि.मी. व्यास की नई पाइपलाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा। यह काम 1 दिसंबर सुबह 10 बजे से 2 दिसंबर दोपहर 4 बजे तक किया जाएगा। इस वजह से दक्षिण मुंबई से लेकर पूर्वी उपनगरों तक कुल 11 वार्डों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। कई क्षेत्रों में कम प्रेशर से पानी आएगा। कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।

मनपा ने ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘ई’ वार्डों में 1 और 2 दिसंबर को अलग-अलग समय पर कम दबाव और जलापूर्ति बंद रहने की घोषणा की है। ‘एफ उत्तर’ और ‘एफ दक्षिण’ वार्डों के सायन, वडाला, दादर, शिवड़ी, परेल, नायगांव व आस-पास के क्षेत्रों में भी सप्लाई प्रभावित होगी। पूर्वी उपनगर के एल, एम पूर्व, एम पश्चिम, एन और एस वार्डों में 1 दिसंबर को मुख्य रूप से जलापूर्ति बंद रहेगी, जबकि 2 दिसंबर को कम दबाव से पानी की आपूर्ति की जाएगी। तिलक नगर, कुर्ला, वाशी नाका, मानखुर्द, चेंबूर कैंप, घाटकोपर, भांडुप और विक्रोली जैसे क्षेत्र इससे प्रभावित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार