पार्किंग विवाद में युवक पर जानलेवा हमला

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी जिला के वजीराबाद इलाके में सोमवार रात पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान पीड़ित कपिल (28) बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को 10-12 राउंड गोलियां चलने की कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर कोई खोखे बरामद नहीं हुए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस गोली चलने की बात से इंकार कर रही है। कपिल पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक मुख्य आरोपित कुलदीप भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि सोमवार देर रात वजीराबाद थाना पुलिस को गली नंबर-3, जगतपुर एक्सटेंशन से 10–12 राउंड गोलियां चलने की सूचना मिली। खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचने पर पुलिस को जख्मी हालत में कपिल मिला। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर क्राइम टीम एवं एफएसएल की टीम भी पहुंची। छानबीन हुई, लेकिन मौके से कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने बताया कि कपिल के सिर और बाएं हाथ पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने इंतजार करने के बाद कपिल का बयान लिया।

कपिल ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी कुलदीप भाटी, उसके बेटे हर्ष भाटी और उनके साथियों ने पार्किंग के मुद्दे को लेकर उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। कपिल ने गोली चलाने के आरोप भी लगाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी