कोलकाता, 28 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता स्थित राजस्थान के प्रवासी नागरिक परिषदों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रख्यात समाजसेवी मोहन लाल पारीक को आगामी कार्यकाल के लिए परिषद का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष भागीरथ चांडक ने संस्था की ओर से उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। परिषद कार्यालय में वरिष्ठ साहित्यकार बंशीधर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यकारिणी समिति की बैठक में परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी गयी।
नई कार्यकारिणी में भागीरथ चांडक, महावीर प्रसाद बजाज, बंशीधर शर्मा एवं सम्पत मान्धना को उपाध्यक्ष, अरुण प्रकाश मल्लावत को महामंत्री, भागीरथ सारस्वत एवं अनुराग नोपानी को संयुक्त मंत्री, पन्नालाल सुराणा को अर्थ मंत्री, भंवर लाल राठी को आयोजन मंत्री तथा महेन्द्र कुमार पाटनी को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में दीनदयाल जाजू, प्रकाश कुमार पारख, नंदकुमार लढ़ा, राजेश नागोरी, अमित मूंधड़ा, गोपाल बंका, प्रवीण गग्गड़, आनंद प्रकाश नारसरिया, मनोज काकड़ा, अशोक कुमार चूड़ीवाल, सुरेश बांगाणी, सच्चिदानंद पारीक, ओम प्रकाश बांगड़ एवं पवन करवा शामिल हैं।
----------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप



