एस आइआर के बाद साफ हो गया कि तृणमूल फर्जी वोटर्स के दम पर जीतती रही है : शुभेंदु अधिकारी
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
आसनसोल, 17 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया संपन्न होते ही यह साफ हो गया कि तृणमूल कांग्रेस फर्जी वोटो के दम पर चुनाव जीती रही है। मंगलवार को आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में एसआईआर की जो प्रक्रिया हुयी है। यह देखा गया है कि किस तरह से तृणमूल फर्जी मतदाताओं के जरिये चुनाव में जीत हासिल किया करती थी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और तृणमूल के बीच सिर्फ 21 लाख वोटों का फर्क था। इस बार देखने में आ रहा है कि एसआईआर की वजह से 58 लाख मतदाताओं के नाम कट रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि तृणमूल ने हमेशा फर्ज़ी मतदाताओं के भरोसे ही चुनाव में जीत हासिल की है।
उन्होंने मेसी कांड पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जांच कमेटी का गठन किया गया है उससे कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि जो लोग जांच करेंगे वह तृणमूल के दबाव में हैं। वहीं ममता बनर्जी के बुथ में 127 मतदाताओं के नाम कटने पर उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि किस तरह से खुद ममता बनर्जी भी जाली मतदाताओं के भरोसे चुनाव जीत करती थी।
संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, विधायक डॉ अजय पोद्दार भी उपस्थित थे.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



