कोलकाता का पारा और चढ़ा, दक्षिण बंगाल में घने कोहरे का अलर्ट

कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)।पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री तक और बढ़ सकता है। इसके बाद अगले 24 घंटे तापमान लगभग स्थिर रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद फिर से ठंड बढ़ेगी और अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के जिलों में अगले 24 घंटे तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद के तीन दिनों में तापमान लगातार गिर सकता है और पारा करीब दो डिग्री तक नीचे आ सकता है।

इस बीच उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 199 मीटर से 50 मीटर तक पहुंच सकती है। दार्जिलिंग में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में भी घने कोहरे को लेकर सतर्कता जारी की गई है। नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम में सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ सकती है। हालांकि दक्षिण बंगाल के जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल ठंड कुछ कमजोर पड़ी है, लेकिन जैसे ही इसका प्रभाव कम होगा, जनवरी के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर ठंड जोर पकड़ सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर