सचेत होने की जरूरत, बांग्लादेश जैसे न बने हिंदुस्तान : देवकीनंदन महाराज

शहीद हेमराज सिंह की वीरनारी धर्मवती एवं उनकी पुत्री को चैक सौंपते हुए देवकीनंदन महाराज

सोशल मीडिया पर करे सनातन संस्कृति का प्रचार, जागरूकता से रूकेगा लवजिहाद : द ग्रेट खली

मथुरा, 18 जनवरी(हि.स.)। वृन्दावन प्रियाकान्तजु मंदिर में रविवार आयोजित कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध 100 इंफ्लुअंसर को ‘भारतीय सनातनी इंफ्लुअंसर अवार्ड 2026’ से सम्मानित किया गया। आयोजन से पूर्व देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने मथुरा के शहीद परिवारों को आर्थिक सहयोग देकर शहीदों के बलिदान को नमन किया। प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने सनातन धर्म के लिये युवाओं को एकजुट होने की अपील की।

रविवार को छटीकरा मार्ग स्थित ठा0 श्री प्रियाकान्तजु मंदिर पर सनातन धर्म, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, मीडिया, स्टार्टअप आदि विभिन्न क्षेत्रों में वीडियो बनाकर जागरूकता फैला रहे युवा सोशल मीडिया इंफ्लुअंसर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देवकीनंदन महाराज, अभिरामाचार्य, पंडित देवरथ महेश रेखे, द ग्रेट खली, गौरव सिह आदि ने दीप प्रज्ज्वल्वित कर किया। प्रारम्भ में मथुरा के शहीद हेमराज सिंह की वीरनारी धर्मवती एवं उनकी पुत्री तथा शहीद बबलू सिंह की धर्मपत्नी वीरनारी रविता एवं परिवार को सम्मानित किया गया।

देवकीनंदन महाराज ने सनातन न्यास फाउन्डेशन की ओर से प्रत्येक को इक्यावन हजार रूपये धनराशि का चेक सम्मान स्वरूप दिया। पहलगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुये कानुपर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी का सम्मान करते हुये आतंकवादी हमलों की भर्त्सना की गयी। देवकीनंदन महाराज ने सनातन बोर्ड की मांग उठाते हुये सभी को इसके लिये कार्य करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है दूसरे मजहबों के कई देश हैं, और सब एक हैं लेकिन हिंदुओं का एक देश है, उसमें भी हिंदू बंटे हुये हैं। हमें समय रहते सचेत होना होगा जिससे हिंदुस्तान में बांग्लादेश जैसे हालात न बनें। कहा कि सैनिकों की वीरता से हमारी सीमा और हम सुरक्षित है।

प्रसिद्ध रेसलर प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिये भीड़ की नहीं दृढ संकल्पित युवाओं की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने धर्म-संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता फैला कर लवजिहाद जैसे कृत्यों को रोक सकते हैं। सनातन का सबसे बड़ा विक्रम रचने वाले विक्रमादित्य पंडित देवरथ महेश रेखे, अयोध्या के युवा लव-कुश, गायक आर्यन बाबू ने अपनी विद्या का प्रर्दशन किया।

आयोजन में पार्थ गौतम, मयंक कुशवाह, एस्ट्रो अरूण पंडित, पंकज जोशी, दिव्या उपाध्याय, राहुल पाटीदार, सौरभ ब्रजवासी (मेरो वृन्दावन), ऐश्वर्या कोशिक, गोल्डमैन, रवि चौधरी, राजा यादव बिहारी टार्जन आदि इंफ्लुअंसर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आयोजक संस्था सनातन पथ, नेकी की राह, दिव्य वरदान, भारत दर्शन ऐप, सकंट मोचन आदि के पदाधिकारी गौरव शर्मा, योगेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, संदीप शर्मा, विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट सचिव विजय शर्मा, गजेन्द्र सिंह, जगदीश वर्मा आदि मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार