आपसी वर्चस्व को ले हुई गोलीबारी में हथियार कारतूस बरामद,तीन गिरफ्तार

डेहरी आन सोन, 10 दिसंबर (हि.स) रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला के पकड़िया में आपसी वर्चस्व को ले बुधवार रात को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी में पुलिस ने घटना के दौरान प्रयुक्त एक देसी कट्टा का फटा हुआ बैरल, 29 जिंदा कारतूस,21 खोखा (देसी पिस्टल का), 11 देसी कट्टा का खोखा, दो दोनाली बंदूक का खोखा व तीन पिस्टल पिलेट बरामद किया गया है। इस मामले में महुरी निवासी सोनू कुमार उर्फ कौशल पासवान, कदवा नोखा निवासी राधा पासवान व पकड़िया अकोढ़ीगोला निवासी विमलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी रौशन कुमार ने प्रेस वार्ता में आज शाम जानकारी दी कि घटना में शामिल दोनों पक्षों से गिरफ्तारी की गई है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से चले आ रहे विवाद के क्रम में आपसी वर्चस्व को ले घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में सोनू कुमार उर्फ कौशल व राधा पासवान गोली लगने से घायल हैं जिनका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा