झज्जर : सेना के सूबेदार मेजर के बंद मकान से पिस्तौल व जेवरात चोरी
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिला के गांव लोहारहेड़ी में भारतीय सेना में तैनात सुबेदार मेजर के बंद मकान में साेमवार की रात काे चोरी हो गई। चोर मकान के ताले तोड़कर घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और लाइसेंसी पिस्टल समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए। आसौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव लोहारहेड़ी निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह गांव में अटल सेवा केंद्र चलाता है। उसका बड़ा भाई सुरेश कुमार भारतीय सेना में सुबेदार मेजर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के जिला नासिक के देवलाली में तैनात है। सुरेश कुमार की पत्नी उर्मिला पिछले करीब एक माह से जयपुर में अपनी बेटी श्वेता के पास गई हुई थीं, जिस कारण मकान बंद था और ताले लगे हुए थे। नरेश ने बताया कि वह समय-समय पर मकान की देखरेख के लिए आते-जाते रहते थे।
मंगलवार को सुबह जब वह अपने भाई के मकान पहुंचा तो उसने देखा कि अंदर का दरवाजा खुला हुआ था और ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखने पर दोनों कमरों की अलमारियां खुली पड़ी थीं और सारा सामान बिखरा हुआ था। ज्वैलरी के बॉक्स खाली मिले, जिससे चोरी की आशंका पुख्ता हो गई। इसके बाद उसने अपने भाई सुरेश कुमार से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि घर से एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, कानों के बाले, तीन सोने की नोज पिन, करीब 30 हजार रुपये नकद, एक चांदी का सेट, नौ चांदी के सिक्के, चांदी का मंगलसूत्र चार चांदी की कड़ूलियां, दो जोड़ी पायल, एक चांदी का हथफूल, साथ ही एक पिस्टल और उसके 60 राउंड गायब हैं।
नरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर यह सारा सामान चोरी किया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और साथ की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



