गांदरबल ऑपरेशन में हथियार, हथगोले, 8.40 लाख रुपये नकद बरामद, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
गांदरबल, 31 दिसंबर (हि.स.)। गांदरबल पुलिस स्टेशन ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप गांदरबल के साथ मिलकर बुधवार को गांदरबल जिले में चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान हथियार, विस्फोटक और बड़ी नकद राशि बरामद करने का दावा किया है।
अधिकारियों के मुताबिक बरामदगी में एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन, चार जिंदा राउंड और दो हथगोले शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान 8.40 लाख रुपये की नकद राशि भी जब्त की गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह बरामदगी दो व्यक्तियों के कब्जे से की गई, जिनकी पहचान बांदीपोरा के हाजिन के बांगर मोहल्ले के निवासी गुलाम नबी मीर और गांदरबल के शालाबुघ की रहने वाली शबनम नजीर के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपितों को गांदरबल में गुंद्रेहमान ब्रिज के पास ऑटो-रिक्शा (जेके15बी-7309) से यात्रा करते समय रोका गया था। तलाशी के दौरान मानक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हथियार, विस्फोटक और नकदी बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि पुलिस स्टेशन गांदरबल में एफआईआर संख्या 204/2025 के तहत गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 13 और भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 7 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद हथियारों, विस्फोटकों और नकदी के स्रोत का पता लगाने के साथ-साथ आतंकवादी या आपराधिक नेटवर्क के साथ किसी भी संभावित संबंध का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू की गई है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



