22 से 28 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में मौसम का कहर, भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

श्रीनगर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण मौसम परामर्श जारी किया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की दो प्रणालियां लगातार सक्रिय हो रही हैं, जिनके कारण 22 से 24 जनवरी 2026 तथा 26 जनवरी की रात से 28 जनवरी की सुबह तक राज्य में व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

 
मौसम विभाग ने बताया कि 22 से 24 जनवरी के दौरान मौसम का प्रभाव तीव्र रहेगा, जबकि 26 से 28 जनवरी के बीच गतिविधि मध्यम स्तर की रहने की संभावना है। इन दोनों चरणों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश एवं बर्फबारी होगी, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश और भारी हिमपात की आशंका जताई गई है। मुख्य गतिविधि 23 जनवरी और 27 जनवरी को रहने की संभावना है।
 
परामर्श के अनुसार पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में स्थित क्षेत्रों, विशेषकर जम्मू संभाग की चेनाब घाटी तथा दक्षिण कश्मीर के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों—अनंतनाग, पहलगाम, कुलगाम, शोपियां, पीर की गली, गुलमर्ग, सोनमर्ग-जोजिला मार्ग, बांदीपोरा-रजदान पास, कुपवाड़ा-साधना पास, डोडा, उधमपुर, रियासी, किश्तवाड़ और रामबन—में भारी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है।
 
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। सतही और हवाई परिवहन सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका है।
 
पर्यटकों, यात्रियों और परिवहन सेवाओं से जुड़े लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। बर्फ से ढके क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे फिसलन भरे और हिमस्खलन संभावित इलाकों में जाने से बचें।
 
मौसम विभाग ने किसानों को भी सतर्क किया है और इस अवधि के दौरान सिंचाई, उर्वरक तथा रासायनिक छिड़काव जैसी गतिविधियों को स्थगित करने की सलाह दी है। साथ ही कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, कीचड़ धंसने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
 
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने प्रशासन और आम जनता से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी अद्यतन जानकारियों पर नजर रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें