कोलकाता, 23 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। हालांकि पिछले दो दिनों से कोलकाता के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा था। मंगलवार को भी यही स्थिति बनी रही।
मौसम विभाग का कहना है कि बीते कुछ दिनों से घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब कोहरे का असर कम होने से तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर चला गया है। हालांकि राहत ज्यादा दिन की नहीं है। विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि गुरुवार यानी क्रिसमस के दिन से तापमान में फिर गिरावट आ सकती है और ठंड का असर दोबारा तेज होगा।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल पश्चिम बंगाल के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम शुष्क बना रहेगा, जैसा सर्दियों के मौसम में आमतौर पर रहता है। अगले एक हफ्ते तक राज्य के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है। सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा।
उत्तर बंगाल के जिलों को लेकर भी मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक हफ्ते में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। साल के आखिरी दिनों में ठंड का मजा राज्यवासी खुलकर ले सकेंगे। पूरे हफ्ते घने कोहरे का असर बना रह सकता है। मालदा समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में भी सर्द मौसम बने रहने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



