सामूहिक विवाह योजना में एक ही मंडप में गूंजे शादी के मंत्र और निकाह की दुआएं

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को बिसरख ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के मंडप में शादी के मंत्र और निकाह की दुआएं गूंजी। मंडप में 9 जोड़ों ने अपने अपने धार्मिक विधि-विधान से विवाह और निकाह की रस्म पूरी की। इनमें अनुसूचित जाति के चार, अन्य पिछड़ा वर्ग के दो, सामान्य वर्ग के एक तथा अल्पसंख्यक वर्ग के दो जोड़े शामिल है। सभी जोड़े दादरी और बिसरख ब्लॉक क्षेत्र से थे।

कार्यक्रम में शामिल होने और नवविवाहितों को आशीर्वाद देने के लिए ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, खंड विकास अधिकारी फनीश कुमार, व्हाइट पर्ल फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत कुमार तथा महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विकास खंड बिसरख में विवाह प्रमाण-पत्र एवं पंजीकरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां नव-दंपत्तियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। सभी आवेदकों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पोर्टल पर आवेदन किया था। पंजीकरण पूरा होने के बाद पोर्टल से जारी विवाह प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा नव दंपत्तियों को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के सभी नव दंपत्तियों को विवाह उपहार सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही व्हाइट पर्ल फाउंडेशन और महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन की ओर से मिठाई और साड़ियां भी भेंट की गईं। परिवारों और मेहमानों के लिए खान-पान की उचित व्यवस्था भी की गई, जिससे समारोह का माहौल उत्साह और खुशियों से भरा रहा। उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिलती है और कन्याओं के विवाह में सहायता होती है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी