डफी के पांच विकेट से वेस्टइंडीज धराशायी, न्यूजीलैंड ने दर्ज की डब्ल्यूटीसी चक्र की अपनी पहली जीत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
वेलिंगटन, 12 दिसंबर (हि.स.)।
वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर 2025-27 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफी ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते वेस्टइंडीज मात्र 128 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड को मिले 56 रनों के लक्ष्य को टीम ने चाय से पहले ही हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। वेस्टइंडीज इस चक्र में सात में से छह मैच हार चुकी है और अब भी जीत से दूर है।
तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह ब्रैंडन किंग (22) के रन-आउट से शुरू हुए विकेट पतन ने जल्द ही वेस्टइंडीज टीम को बैकफुट पर ला दिया। शाई होप उसी ओवर में आसान कैच दे बैठे, जबकि कप्तान रोस्टन चेज़ भी डफी की उछाल लेती गेंद का शिकार बने। कवेम हॉज (35) और जस्टिन ग्रीव्स (25) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन 31वें ओवर में हॉज का पुल शॉट सबस्टिट्यूट विल यंग ने बेहतरीन कैच में बदल दिया।
88/6 के बाद जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी। डफी और रे ने मिलकर बाकी काम निपटा दिया। डफी ने 5-38 के आंकड़े के साथ पारी खत्म की।
आसान रहा लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉम लैथम जल्दी आउट हुए, लेकिन डेवोन कॉनवे (28*) और केन विलियमसन (16*) ने टीम को 10 ओवर में ही जीत दिला दी।
पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 278/9 पर पारी घोषित की थी। वेस्टइंडीज पहली पारी में 205 रन ही बना सकी थी।
मैच के बाद न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लैथम ने कहा, “दूसरी पारी में गेंदबाज़ी बेहतर होती गई। डफी की परफॉर्मेंस शानदार रही।”
वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज़ बोले, “पिच बल्लेबाजी के लिए आसान थी, लेकिन हम फायदा नहीं उठा सके।”
दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 18 दिसंबर से माउंट माउंगानुई में शुरू होगा।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड 278/9 घोषित (हे 61, कॉनवे 60, फिलिप 3-70)
और 57/1 (कॉनवे 28, विलियमसन 16)**
वेस्टइंडीज 205 (होप 47, टिकनर 4-32)
और 128 (हॉज 35, डफी 5-38, रे 3-45)
नतीजा: न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



