पश्चिम बंगाल के नदिया में सड़क किनारे मिली मतदाता पहचान पत्रों से भरी बोरी

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के किनारे एक बोरी में भरे कई मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार को यह घटना सामने आई जब लोगों ने शांतिकुर इलाके में कूड़े के ढेर के पास बोरी देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मतदाता पहचान पत्रों से भरी बोरी को थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि मतदाता कार्डों की सत्यापन प्रक्रिया की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

इस घटना को लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। शांतिकुर पंचायत समिति के एक सदस्य और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ने आरोप लगाया कि दूसरे जिले से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर ये कार्ड यहां फेंके हैं।

वहीं, भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है। भाजपा नेता ने कहा कि जिस क्षेत्र में ये कार्ड मिले हैं, वह टीएमसी संचालित पंचायत के अंतर्गत आता है। ये वही कार्ड हैं जिनका उपयोग फर्जी मतदान के लिए किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि, पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी और 11 दिसंबर तक घर-घर जाकर नामांकन फॉर्म वितरण का कार्य जारी रहेगा।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर