क्रिसमस और नव वर्ष के दरमियां पश्चिम मेदिनीपुर में 36 करोड़ की शराब बिक्री

पश्चिम मेदिनीपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और त्योहारों के उल्लास ने पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले में शराब बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। क्रिसमस (25 दिसंबर) से नए वर्ष के पहले दिन (एक जनवरी) तक केवल आठ दिनों में ज़िले में लगभग 36 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई।

इस दौरान देशी और विदेशी शराब के साथ-साथ बीयर की खपत भी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के बाद पहली बार ज़िले में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। 31 दिसंबर को तापमान 8.45 डिग्री और एक जनवरी को 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंड के प्रकोप के साथ उत्सवों की चहल-पहल ने शराब की मांग को और बढ़ा दिया।

जिला आबकारी विभाग के अनुसार, इन आठ दिनों में दो लाख 56 हजार 155 लीटर देशी शराब और दो लाख 41 हजार 420 लीटर विदेशी शराब की बिक्री हुई। हैरानी की बात यह रही कि ठंड के बावजूद बीयर की खपत भी कम नहीं हुई। इस अवधि में 42 हजार लीटर बीयर की बिक्री से एक करोड़ 16 लाख रुपये का कारोबार हुआ।

नए साल के पहले दिन ही ज़िले में चार करोड़ 72 लाख रुपये की विदेशी शराब की बिक्री दर्ज की गई। वहीं, एक जनवरी को 31 हजार लीटर और 25 दिसंबर को 33 हजार लीटर देशी शराब की बिक्री हुई थी। इससे पहले दुर्गापूजा के दौरान चार दिनों में 32 हजार 518 लीटर विदेशी शराब बिक चुकी थी।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सर्दी के मौसम में देशी शराब की मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। इसके साथ ही अवैध और चोलाई शराब के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियानों का भी सकारात्मक असर पड़ा है, जिससे वैध शराब की बिक्री में वृद्धि हुई और सरकार के राजस्व में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

जिला आबकारी अधीक्षक सुरजीत सरकार ने बताया कि त्योहारों के समय शराब की बिक्री हर वर्ष बढ़ती है, विशेषकर अक्टूबर (दुर्गापूजा) से मार्च (होली) तक बिक्री अपने चरम पर रहती है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निरंतर निगरानी के कारण ही वैध बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता