पश्चिम राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला : आयुर्वेद विवि ने वैदिक योग प्रस्तुति से दिया स्वस्थ जीवन का संदेश
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की योगा टीम द्वारा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले में प्रभावशाली योग प्रस्तुति दी गई।
कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के आंगिक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज की योगा टीम द्वारा वैदिक मंत्रों पर योगासन की प्रस्तुति दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि योग के माध्यम से स्वास्थ्य संवर्धन एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से महाविद्यालय के स्नातक छात्र-छात्राओं द्वारा यह योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस योग प्रस्तुति को मेले में उपस्थित दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहना मिली तथा लोगों ने योग के प्रति विशेष रुचि प्रदर्शित की। इस अवसर पर मेला आयोजक समिति द्वारा प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा को दुपट्टा एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया, इस दौरान संकाय सदस्य डॉ राकेश गुप्ता, डॉ.अजीत सिंह चारण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



