प्रेमी के साथ पत्नी ने की थी सुरेश पाल की हत्या

बरेली, 12 जनवरी (हि.स.) । सिरौली थाना क्षेत्र में हुई सुरेश पाल की नृशंस हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड के पीछे मृतक की पत्नी ममता उर्फ खुशबू और उसका प्रेमी होतम सिंह का नाम सामने आया है। अवैध प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने करीब पांच महीने पहले ही हत्या की साजिश रच ली थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि ममता और गांव के ही होतम सिंह के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। पति सुरेश पाल को इसकी जानकारी हो गई थी, जिसको लेकर घर में आए दिन विवाद और मारपीट होती रहती थी। ममता अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दोनों ने सुरेश पाल को खत्म करने की योजना बना डाली।

शनिवार रात साजिश को अंजाम दिया गया। ममता ने चारपाई पर लेटे अपने पति को पकड़ लिया और होतम सिंह ने कमरे में रखे हथौड़े से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते सुरेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों ने सबूत मिटाने की कोशिश की। ममता ने मोबाइल की सिम निकालकर नष्ट कर दी, जबकि हथौड़े को साफ किया गया।

हालांकि पुलिस को गुमराह करने की यह कोशिश ज्यादा देर नहीं चल सकी। तकनीकी जांच में ममता और होतम के बीच लगातार व्हाट्सऐप कॉल और चैट के सबूत मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर होतम टूट गया और उसने पूरी साजिश कबूल कर ली।

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने साेमवार काे बताया कि मामले का सफल अनावरण कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार