शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी दमदार अदाकारी और सुपरहिट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले विल स्मिथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने खुलासा किया कि वह हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनने को लेकर पहले ही बॉलीवुड के दिग्गज सितारों सलमान खान और अमिताभ बच्चन से बातचीत कर चुके हैं। यही नहीं, विल ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से सीधे तौर पर किसी फिल्म में लेने की गुज़ारिश की है।

हाल ही में दुबई में अपने नेशनल ज्योग्राफिक शो 'पोल टू पोल विद विल स्मिथ' के प्रीमियर से पहले दिए गए इंटरव्यू में विल ने कहा कि वह सलमान खान से मुलाकात कर चुके हैं और दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर चर्चा भी हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की कोशिशों का जिक्र करते हुए बताया कि बिग बी ने मजाकिया अंदाज में उन्हें 'बिग डब्ल्यू' कहा था, जिसके बाद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई।

शाहरुख खान के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए विल स्मिथ ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्हें कई ऑफर्स मिले, लेकिन कोई भी प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान से सीधे कहा है कि वह उन्हें किसी फिल्म में लें। दिलचस्प बात यह है कि विल स्मिथ पहले भी बॉलीवुड से जुड़ चुके हैं और वह फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ कैमियो करते नजर आए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे