हिसार : वेट लिफ्टिंग में सिल्वर पदक विजेता कोमल को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव शिकारपुर की बेटी कोमल ने हाल ही में
महाराष्ट्र में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार
प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक प्राप्त किया है। कोमल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए
गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया
गया।
सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा मुख्य अतिथि
रहे। उन्होंने कोमल को सम्मानित करते हुए साेमवार काे कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के
नये आयाम स्थापित कर रही हैं। कोमल की सफलता शिकारपुर ही नहीं अपितु अन्य गांवों की
बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी।
इस अवसर पर शिकारपुर गांव के सरपंच रोहतास सहित अन्य ग्रामवासियों ने विद्यालय
में पहुंचकर कोमल को बधाई व शुभकामनाएं दी। सिल्वर पदक विजेता कोमल ने विद्यार्थियों
का उत्साह वर्धन करते हुए सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।
विद्यालय प्राचार्य राजकुमार श्योराण ने कहा कि कोमल हमारे गांव की आन, बान
तथा शान है। उसकी सफलता गांव तथा विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने
बताया कि कोमल विद्यालय की पूर्व छात्रा है। इसलिए पूरा विद्यालय कोमल की सफलता पर
गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय प्राचार्य तथा स्टाफ सदस्यों ने कोमल के उज्जवल
भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



