विंटर फेस्ट में ‘जैम एट स्ट्रीट’ बना आकर्षण, सड़कों पर उमड़ा शहर का उत्साह

जैम एट स्ट्रीट पर शहर वासियों के सैलाब उमड़ाजैम एट स्ट्रीट पर शहर वासियों के सैलाब उमड़ाजैम एट स्ट्रीट पर शहर वासियों के सैलाब उमड़ा

पूर्वी सिंहभूम, 18 जनवरी (हि.स.)। सर्दियों की सुहानी सुबह और उत्सव का माहौल—रविवार को जमशेदपुर की तस्वीर कुछ ऐसी ही नजर आईं। टाटा स्टील द्वारा आयोजित विंटर फेस्ट के तहत बहुप्रतीक्षित ‘जैम एट स्ट्रीट’ कार्यक्रम ने एक बार फिर स्टील सिटी की सड़कों को जश्न के रंगों से भर दिया। आम दिनों में भागदौड़ और वाहनों से भरी रहने वाली सड़कें इस दिन पूरी तरह लोगों के नाम रहीं, जहाँ बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी खुले आसमान के नीचे मौज-मस्ती करते दिखे।

रविवार सुबह निर्धारित बिष्टुपुर की सड़कों को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके बाद देखते ही देखते ये सड़कें एक विशाल ओपन-एयर फेस्टिवल में तब्दील हो गईं। चारों ओर संगीत, नृत्य, खेल और रचनात्मक गतिविधियों की धूम रही। कहीं गिटार और लाइव म्यूजिक पर युवा झूमते नजर आए, तो कहीं जुम्बा, हिप-हॉप और फ्री-स्टाइल डांस में प्रतिभागी पूरे जोश के साथ पसीना बहाते दिखे। स्केटिंग और साइक्लिंग करने वाले युवाओं की टोलियाँ आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

बच्चों के लिए विशेष रूप से खेल क्षेत्र, आर्ट एंड क्राफ्ट कॉर्नर और क्रिएटिव एक्टिविटी जोन बनाए गए थे, जहाँ उन्होंने रंगों, चित्रों और खेलों के साथ जमकर समय बिताया। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की भी भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई बुजुर्ग समूहों में योग करते, मॉर्निंग वॉक का आनंद लेते और पुराने गीतों की धुनों पर मुस्कुराते हुए थिरकते नजर आए, जिससे आयोजन में पीढ़ियों का सुंदर संगम देखने को मिला।

टाटा स्टील के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहरवासियों को एक साझा मंच प्रदान करना भी रहा, जहाँ वे अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकें। स्थानीय कलाकारों, पेंटर्स और डिजाइनर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। ‘जैम एट स्ट्रीट’ सामुदायिक मेल-जोल, रचनात्मकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा। हजारों लोगों की मौजूदगी के बावजूद आयोजन स्थल पर सुरक्षा और स्वच्छता की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। टाटा स्टील के वालंटियर्स और सुरक्षाकर्मी हर मोड़ पर तैनात रहे। प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के कारण लोगों ने बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम का आनंद लिया।

इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि जमशेदपुर केवल एक औद्योगिक नगरी ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के मामले में भी अग्रणी शहर है। कार्यक्रम के समापन समय तक लोग सड़कों पर डटे रहे और सेल्फी व तस्वीरों के जरिए इन यादगार पलों को संजोते नजर आए।

आयोजकों के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों तक हर रविवार को ‘जैम एट स्ट्रीट’ का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक शहरवासी इसमें शामिल होकर परिवार और दोस्तों के साथ खुशनुमा समय बिता सकें। विंटर फेस्ट के इस रंगीन आयोजन ने शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक