जम्मू-कश्मीर में सरकारी डिग्री कॉलेजों के लिए शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
श्रीनगर ,23 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में शीतकालीन छुट्टियों के कार्यक्रम की घोषणा की।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कश्मीर डिवीजन और जम्मू डिवीजन दोनों में शीतकालीन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी डिग्री कॉलेजों में 24 दिसंबर, 2025 से 14 फरवरी, 2026 तक शीतकालीन छुट्टियां रहेंगी। इस बीच समर जोन के अंतर्गत आने वाले जम्मू डिवीजन के सरकारी डिग्री कॉलेज 1 जनवरी, 2026 से 10 जनवरी, 2026 तक शीतकालीन छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे।
यह आदेश प्रशासन के हित में जारी किया गया है और यह संबंधित क्षेत्रों के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों पर लागू होगा। सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से निर्देश जारी किये गये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



