धान के खेत से एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद

पश्चिम मेदिनीपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सात नंबर काशीपुर ग्राम पंचायत के करंगाबेड़ इलाके में शनिवार सुबह धान के खेत से एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद होने से क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाकर नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृत महिला की पहचान आशा नायक भक्त (45) के रूप में हुई है। वह काशीपुर ग्राम पंचायत के करंगाबेड़ इलाके की निवासी थीं।

पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग खेत में कृषि कार्य के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने धान के खेत में महिला का अचेत एवं अर्धनग्न शरीर पड़ा देखा। इसकी सूचना नारायणगढ़ थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अचेत अवस्था में मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए नारायणगढ़ थाना पुलिस ने शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। साथ ही इस घटना को लेकर एक अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता