कैनिंग थाना परिसर से महिला होम गार्ड का शव बरामद, सब-इंस्पेक्टर पर हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
दक्षिण 24 परगना, 28 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना के कैनिंग पुलिस क्वार्टर से एक महिला होम गार्ड का शव बरामद किया गया। मृत होम गार्ड की पहचान गुलज़ान परवीन मोल्ला उर्फ रेशमी (22) के रूप में हुई है। मृत होम गार्ड के परिवार ने कैनिंग थाने के एक सब-इंस्पेक्टर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, गुलज़ान परवीन मोल्ला जीवनतला थाना अंतर्गत के उत्तर मौखाली इलाके की रहने वाली थीं और कैनिंग थाने में होम गार्ड के तौर पर कार्यरत थीं। वह शुक्रवार को ड्यूटी के बाद कैनिंग पुलिस स्टेशन के पीछे वाले क्वार्टर में चली गई थीं। उनको बार-बार कॉल करने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया। शनिवार को भी पूरे दिन उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिवार के लोग परेशान होकर कैनिंग पुलिस स्टेशन पहुंचे। बहन रुखसाना खातून सीधे क्वार्टर में गईं। जैसे ही दरवाजा खोला गया, रेशमी की बॉडी गले में घूंघट डाले छत से लटकी हुई दिखी।
सूचना मिलने पर कैनिंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार ने बताया कि गुलज़ान के पिता रशीद मोल्ला की दो साल पहले पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिवार की बड़ी बेटी गुलज़ान को होम गार्ड की नौकरी मिली थी। बेटी की इस तरह मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
गुलजान के परिजनों ने कैनिंग थाने के सब-इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि गुलज़ान और सायन भट्टाचार्य के बीच विवाहेतर संबंध थे और इस बात के सामने आने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच की जा रही है।
फिलहाल, घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



