कुलगाम जिला अस्पताल में महिला जेबकतरी करते रंगे हाथों पकड़ी गई
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। कुलगाम जिला अस्पताल में एक महिला को जेबकतरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
अस्पताल में भीड़भाड़ का फ़ायदा उठाकर महिला कथित तौर पर मरीजों और तीमारदारों की जेबों से सामान चुराने की कोशिश कर रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला से पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



