कानपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजानगंज के में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। गुस्साई भीड़ ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। बढ़ता बवाल देखकर एडीसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। प्रदर्शनकारियों को शांत करवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजानगंज में रहने वाले सलीम अहमद की पत्नी दरख्क्षा खातून उर्फ़ गुड़िया (55) किसी काम से बाजार गयीं थी। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर ही गिर गई। भागने के प्रयास में चालक ने ट्रक उनके ऊपर से चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुसाईं भीड़ में शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। बवाल को बढ़ता देख मौके पर एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा समेत कई थानों का फोर्स पहुंच गया। घण्टों चले बवाल के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत करवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने शनिवार को बताया कि एफसीआई गोदाम के सामने एक ट्रक में महिला को कुचल दिया था। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। पति की तहरीर पर गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



