महिला होम गार्ड की मौत के मामले में एसआई के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी, विशेष जांच दल गठित
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
कोलकाता, 29 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में महिला होम गार्ड की रहस्यमयी मौत के मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। कैनिंग थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जबकि आरोपित पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृत महिला होम गार्ड की पहचान रेशमी मोल्ला के रूप में हुई है, जिन्हें गुलजान परवीन मोल्ला के नाम से भी जाना जाता था। उनका शव शनिवार को कैनिंग स्थित पुलिस आवासीय परिसर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। रेशमी कैनिंग ब्लॉक 2 के अंतर्गत जीवनतला थाना क्षेत्र के उत्तर मौखाली इलाके की रहने वाली थीं।
महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि सब इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य की रेशमी की मौत में भूमिका है। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से ही आरोपित पुलिस अधिकारी लापता है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है। आरोपित अधिकारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छह सदस्यों का विशेष जांच दल गठित किया गया है। बारुईपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपांतर सेनगुप्ता को इस विशेष जांच दल का प्रमुख बनाया गया है।
पुलिस को आशंका है कि रेशमी मोल्ला की मौत की खबर सामने आने के बाद ही सायन भट्टाचार्य फरार हो गया। मृतका के परिवार का आरोप है कि रेशमी और सब इंस्पेक्टर के बीच अवैध संबंध थे और इस संबंध के उजागर होने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक, रेशमी शुक्रवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद कैनिंग थाने के पीछे स्थित पुलिस क्वार्टर गई थीं। इसके बाद परिवार का उनसे संपर्क नहीं हो सका। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार तक लगातार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद परिजन कैनिंग थाने पहुंचे। मृतका की बहन रुखसाना खातून पुलिस क्वार्टर पहुंचीं और दरवाजा खोलने पर उन्होंने रेशमी का शव कमरे की छत से लटका देखा। गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। रुखसाना की चीख सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस रेशमी को कैनिंग उप मंडलीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि रेशमी के पिता राशिद मोल्ला की करीब दो साल पहले पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ इलाके में हत्या कर दी गई थी। उनके निधन के बाद परिवार की सबसे बड़ी बेटी को होम गार्ड की नौकरी दी गई थी।
फिलहाल विशेष जांच दल पूरे मामले की जांच कर रहा है और आरोपित पुलिस अधिकारी की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



