फरीदाबाद: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज करने में देरी पर दो पुलिसकर्मियों को नोटिस

फरीदाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के सारण थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मामला दर्ज करने में देरी को लेकर उच्च अधिकारियों ने थाना सारण के एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 दिसंबर की रात वह अपने घर पर थी और उसका पति भी घर में मौजूद था। देर रात किसी ने घर की घंटी बजाई। जब वह दरवाजा खोलने पहुंची तो पड़ोस में रहने वाला धर्मेंद्र गेट पर खड़ा था। दरवाजा खुलते ही आरोपी ने महिला को पकड़ लिया और मुंह बंद कर पास के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। महिला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय उसने अपने पति को आवाज लगाई, लेकिन वह गहरी नींद में होने के कारण कुछ सुन नहीं पाए। बाद में महिला ने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता थाना सारण पहुंची और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामला दर्ज करने में देरी के कारण पुलिस विभाग ने संबंधित महिला और पुरुष पुलिसकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूरे मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग