कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत

सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के

कमलापुर थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव में बुधवार की देर रात हृदयविदारक हादसे में कच्ची दीवार गिरने से शिमला देवी (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी छोटी पुत्री क्रांति गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि शिमला देवी अपनी बेटी के साथ घर के अंदर सो रही थीं। रात करीब 11 बजे अचानक कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ी और मां-बेटी मलबे में दब गईं।

पास के कमरे में सो रहे बेटे जयभगवान, जयगणेश, पर्वती व ब्रजेश की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिमला देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्ची का इलाज जारी है। सूचना पर पहुंचीं कमलापुर थाना प्रभारी इसतुल चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma