हिसार के विजेंद्र ने एशियन यूथ पैरा गेम्स में जीता दोहरा खिताब
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
अन्य प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन रहा बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ियों काहिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। दुबई में हाल ही में हुई एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में विद्युत नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी के बैडमिंटन खिलाड़ी विजेंद्र ने एसएल-3 कैटेगरी में भारत की तरफ से भाग लेते हुए सिंगल व डबल, दोनों में ही सिल्वर मेडल जीता। विजेंद्र लखनऊ में आयोजित हुई राष्ट्रीय यूथ नेशनल चैंपियनशिप में सिंगल्स में विजेता रहे थे तथा विजेंदर और योगेश की जोड़ी ने युगल में भी सिल्वर मेडल जीता था।विजेंद्र ने यूथ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलिपींस, दुबई, ईरान आदि देशों के खिलाड़ियों को हराया। विजेंद्र इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह ने गुरुवार काे विजेंद्र को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया व पदक जीतने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि नर्सरी के अन्य खिलाड़ी विभाग द्वारा दी गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का लाभ उठाकर इसी प्रकार देश व विदेश में विभाग व राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि बैडमिंटन नर्सरी खेल के विकास में हरियाणा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है तथा यहां पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सतर के कई खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की निशुल्क सुविधा व अंतरराष्ट्रीय सतर के कोच विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।इस अवसर पर उपस्थित नर्सरी के कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार (वरिष्ठ लेखा अधिकारी) ने बताया कि नर्सरी के कई अन्य खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पदक जीत चुके हैं। याशिका ने इस वर्ष आयोजित ऑल इंडिया यूनिवेसिटी गेम्स में सिल्वर मेडल जीता तथा योगेश ने खेलो इंडिया गेम्स में सिल्वर मेडल जीता। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



