हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि. की योगा टीम ने जीता स्वर्ण पदक

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने टीम को दी बधाई

हिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय योगा (पुरुष) चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन

किया है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड

स्टडीज, पल्लवराम कैंपस, चैन्नई में हाल ही में हुआ। गुजवि की ट्रेडिशनल योगा टीम ने

इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे विजेता टीम को बधाई दी

और कहा कि खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल करके विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजविप्रौवि खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं प्रदान

करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी लगातार खेल प्रतिस्पर्धाओं में

शानदार प्रदर्शन करके पदक हासिल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर

का आधारभूत ढांचा एवं खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने

से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही खेलों में खिलाड़ियों के लिए शानदार उज्ज्वल

भविष्य है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा

कि इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय गौरवांवित हुआ है। खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो.

आशीष अग्रवाल ने व खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में देशभर

से 44 शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। गुजविप्रौवि की टीम में अर्जुन परमार,

अरनव, अनिकेत, मेहतब, दीपक, भावेश सैनी, दीपक व अमित कुमार शामिल थे। टीम का नेतृत्व

टीम मैनेजर बसंत कुमार व अमित कुमार ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर