श्रमिकों ने क्रीम बेल इकाई के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा घाटे की आड़ लेकर स्थानीय श्रमिकों को निकाला जा रहा

Workers launched a protest against the Cream Bell unit


कठुआ, 08 जनवरी । कठुआ के घाटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्रीम बेल नामक इकाई में काम करने वाले स्थानीय श्रमिकों ने प्रदर्शन किया और डीसी कठुआ के समक्ष अपनी मांगें रखीं। श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी घाटे की आड़ लेकर स्थानीय श्रमिकों को निकाल रही है और बाहरी राज्यों के श्रमिकों को भर्ती कर रही है, जो सरासर अन्याय है।

गुरूवार को घाटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्रीम बेल नामक इकाई में काम करने वाले स्थानीय श्रमिकों ने डीसी कार्यालय के बाहर इकाई प्रबधंन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता प्रेमनाथ डोगरा ने कहा कि कंपनी घाटे की आड़ लेकर स्थानीय श्रमिकों को निकाल रही है और बाहरी राज्यों के श्रमिकों को भर्ती कर रही है जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी और प्रदूषण सहन किया लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। जबकि औद्योगिक पॉलिसी के अनुसार जम्मू कश्मीर के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र प्रदर्शन होगा और इसकी जिम्मेदारी इकाई प्रबंधन की होगी। वहीं डीसी कठुआ ने इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

---------------