तबादले के बाद एसपी ने एक साल के आपराधिक आंकड़े और उपलब्धियां गिनाई
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
अररिया 10 जनवरी(हि.स.)। अररिया के एसपी अंजनी कुमार का जिले में एक साल का कार्यकाल रहा और इस एक साल के दौरान कुल 6860 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए,वहीं अधिकांश जटिल मामलों को तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान से सुलझाने में एसपी अंजनी कुमार काफी कामयाब रहे।एक जनवरी 2025 को अंजनी कुमार अररिया में एसपी के रूप में तैनात हुए थे और इस एक साल के दौरान जिले में कुल 6755 गिरफ्तारी,देशी कट्टा या पिस्टल की बरामदगी 44,गोला बारूद 94 बरामद किए गए।वहीं 354 मोटरसाइकिल,36 कार,17 ट्रक,37 पिकअप वैन,8 टेंपू,4 ई रिक्शा,एक बस और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।एक साल के दौरान शराब कांड में 231 वाहन बरामद किए गए।वहीं मादक पदार्थों की बरामदगी में स्मैक और ब्राउन शुगर 2.615 किलोग्राम,गांजा 4915.86किलोग्राम,विदेशी शराब 23043 लीटर, देशी शराब 17506 लीटर और प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप 2197.7 लीटर बरामद किए गए।इस बात की जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान एक साल में 59 हत्याएं,4 डकैती,46 लूट,62 गृहभेदन,912 चोरी,सामान्य दंगा 29,सांप्रदायिक दंगा 7,अपहरण 339,फिरौती के लिए अपहरण शून्य,बलात्कार की 29 और विविध घटनाएं 5373 दर्ज की गई।
उल्लेखनीय हो कि एसपी अंजनी कुमार का तबादला कर दिया गया है और जिले में नए एसपी के रूप में 2015 बैच के आईपीएस जितेन्द्र कुमार को जिले की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



