ठाणे में जय श्री राम लिखा तो मेयर, नहीं तो हरे फूल खिलेंगे-मंत्री नीलेश राणे

मुंबई,13 जनवरी ( हि.स.) । हमने एक तरफ संविधान के हिसाब से काम करने और दूसरी तरफ धर्म के नाम पर वोटिंग के फतवे जारी करने के इस वोट जिहाद का पर्दाफाश किया है। इसलिए, देशभक्त हिंदू समाज 15 तारीख को जागरूकता के साथ वोट करे, और ठाणे में जय श्री राम लिखा मेयर बनाए, नहीं तो ये हरे फूल खिलाए जाएंगे। यह चेतावनी राज्य के फिशरीज़ एंड पोर्ट्स डेवलपमेंट मिनिस्टर नितेश राणे ने आज दी है। मंत्री नितेश राणे ने आज मंगलवार को ठाणे महानगरपालिका के वार्ड नंबर 5 के बीजेपी आरपीए गठबंधन के उम्मीदवार सीताराम राणे, परिषा सरनाईक और जयश्री डेविड के प्रचार के लिए आयोजित एक बड़ी रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। शिवाई नगर के श्री संकटमोचक हनुमान मंदिर से खुली जीप में शुरू हुई इस रैली में गठबंधन के तीनों उम्मीदवार विधायक संजय केलकर, बीजेपी ठाणे जिला अध्यक्ष संदीप लेले शामिल हुए। देवभाऊ गीता और छत्रपति शिवाजी महाराज के भजनों से भरी यह रैली दो घंटे तक चली। रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री नितेश राणे ने वोट जिहाद पर कड़ी टिप्पणी की। एक तरफ हम मुंबई और ठाणे के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वोट धर्म के नाम पर मांगे जा रहे हैं। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट मांगना एक तरह का वोट जिहाद है और यही मैंने लोगों के सामने लाने की कोशिश की है। राणे ने कहा कि एक तरफ वे हिंदू समुदाय को डराते थे और दूसरी तरफ मस्जिद और अज़ान के नाम पर वोट मांगते थे, एक तरफ वे संविधान से जुड़ी बातें करते थे और दूसरी तरफ धर्म के नाम पर वोट देने के लिए फतवे जारी करते हैं।

मनसे के उस बयान का जवाब देते हुए कि वे बोगस वोटरों को मार डालेंगे, मंत्री नितेश राणे ने कहा, अगर हिम्मत है तो बेहरामपाड़ा और नलबाजार के मोहल्लों में बुर्का पहनकर वोट देते हैं। वहां जाओ और उनके हाथ-पैर तोड़ दो। तब आपको पता चलेगा कि बालासाहेब के विचारों वाला कौन है? उन्होंने इस तरह चुनौती दी। जबकि लोगों ने 2014, 2019 और 2024 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को वोट दिया है, उन्हें मनसे की तरह ज़ीरो नहीं मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा