गांजा की तस्करी करते युवक–युवती 12.538 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

धमतरी, 15 जनवरी (हि.स.)। धमतरी जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अर्जुनी पुलिस ने गुरुवार काे बड़ी सफलता हासिल करते हुए धमतरी–नगरी मार्ग पर गांजा तस्करी का राजफाश किया है। मोटरसाइकिल से 12.538 किलोग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए युवक युवती को पकड़ा गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल चार लाख 43 हजार 880 रुपये की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भोयना ग्राम पंचायत के पास धमतरी–नगरी मार्ग पर मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस ने बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई, जहां उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।

इस मामले में थाना अर्जुनी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों में तिलेश सिंह ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक तीन गोपीबंद पंडरिया, थाना पंडरिया जिला कोरबा तथा तरूणा सिंह राजपूत, उम्र 26 वर्ष, निवासी सुभाष ब्लॉक एसईसीएल कॉलोनी, थाना कोतवाली जिला कोरबा शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपितों के पास से 12.538 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 25 हजार 380 रुपये है, जब्त किया गया है। इसके अलावा एक बजाज मोटरसाइकिल कीमती दो लाख 85 हजार रुपये तथा चार मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत 33 हजार 500 रुपये है, जब्त किए गए हैं। जब्त कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत चार लाख 43 हजार 880 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विस्तृत विवेचना जारी है और मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। धमतरी पुलिस ने दोहराया है कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा