एसआईआर के तहत 3770 बूथों पर नाम जुड़वाने की विशेष मुहिम

कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जनपद के कुल 3770 मतदान केंद्रों पर बूथ डे का आयोजन किया गया। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत नए मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला प्रत्येक पात्र नागरिक फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है। यह जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर अभियान के अंतर्गत संचालित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज जनपद में बूथ डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर प्रकाशित मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन कराया गया।

बूथ डे के क्रम में जितेंद्र प्रताप सिंह ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र वीएसएसडी कॉलेज में बूथ संख्या 261 से 269, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, दीनदयाल नगर में बूथ संख्या 243 से 251 तथा सीएसए विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बूथ संख्या 285 से 292 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हाेंने बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद किया और मौके पर उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर स्थित एक बूथ पर बीएलओ उपासना सिंह की अनुपस्थिति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉर्म-6 भरते समय आधार कार्ड अनुमन्य है। पात्रता की शर्तों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना, भारत का नागरिक होना तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र का सामान्य निवासी होना शामिल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए मतदाता जोड़ने की प्रक्रिया एसआईआर मैपिंग से अलग है तथा फॉर्म-6 के साथ किसी प्रकार का अतिरिक्त साक्ष्य नहीं मांगा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप