यमुनानगर में हेरोइन समेत तीन नशा तस्कर दबोचे

यमुनानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी) ने उत्तर प्रदेश से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एएनसी इंचार्ज अनिल कुमार ने बुधवार को बताया कि टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि यूपी से एक कार के जरिए नशीला पदार्थ यमुनानगर में सप्लाई किया जाना है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक आशीष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कलानौर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें सवार तीन युवकों की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान दो आरोपियों के पास से हेरोइन बरामद हुई। जांच में आरोपियों की पहचान कार मालिक कासिम उर्फ लाला, सुफियान और मनदीप के रूप में हुई, जो थाना फरकपुर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने सुफियान और मनदीप के पास से 30-30 ग्राम हेरोइन बरामद की, जबकि कुल जब्ती 60 ग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी सुफियान पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी पिछले कई वर्षों से नशे की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए थे। पुलिस अब इनके सप्लाई चैन और संपर्कों की गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार